11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल टिकटों के चार दलाल गिरफ्तार

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच और रेलवे विजिलेंस ने हावड़ा और सियालदह मंडल में अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में हुगली के कोन्नगर निवासी लोकनाथ चक्रवर्ती (31), तालतला निवासी मोहम्मद समदानी (36), तिलजला निवासी मोहम्मद आलम (21)एवं मोहम्मद सिकंदर अंसारी (19) शामिल […]

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच और रेलवे विजिलेंस ने हावड़ा और सियालदह मंडल में अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में हुगली के कोन्नगर निवासी लोकनाथ चक्रवर्ती (31), तालतला निवासी मोहम्मद समदानी (36), तिलजला निवासी मोहम्मद आलम (21)एवं मोहम्मद सिकंदर अंसारी (19) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल की सीआइबी टीम ने हावड़ा स्टेशन की आरक्षण खिड़की के पास से लोकनाथ चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. आरपीएफ की पूछताछ में लोकनाथ ने बताया कि वह बउबाजार स्थित जलानी ट्रैवल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करता है. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सीआइबी हावडा-1 और पूर्व रेलवे विजिलेंस ने संयुक्त रूप से एक टीम बना कर बउबाजार स्थित जलानी ट्रैवल सर्विस के कार्यालय में छापेमारी की और मोहम्मद समदानी को गिरफ्तार किया. ट्रेवल एजेंसी में छापेमारी के दौरान विभिन्न ट्रेनों के 139 करेंट टिकट, पांच आरक्षण फॉर्म, मोबाइल फोन और 1900 सौ रुपये बरामद किये गये. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने इसे आरपीएफ की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दो महीने पहले टिकट बनवाना बताता है कि दाल में कुछ काला है. उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने बालीगंज स्टेशन के रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के पास से टिकटों की दलाली करने का आरोप में मोहम्मद आलम और मोहम्मद सिकंदर अंसारी को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक तत्काल टिकट, 15 लोगों के आरक्षण टिकट, 140 खाली आरक्षण फॉर्म, एक रद्द आरक्षण टिकट बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें