पिंकी प्रमाणिक पर बनी फिल्म हुई रिलीज
कोलकाता. मशहूर ओलंपिक खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म मैरीकॉम के बाद अब एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक के जीवन पर कुछ हद तक आधारित फिल्म सिनेमाघरों में लग गयी है. फिल्म का नाम शी है. फिल्म के निर्देशक राजा बनर्जी का कहना है कि उनकी फिल्म तथ्य और कल्पना […]
कोलकाता. मशहूर ओलंपिक खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म मैरीकॉम के बाद अब एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक के जीवन पर कुछ हद तक आधारित फिल्म सिनेमाघरों में लग गयी है. फिल्म का नाम शी है. फिल्म के निर्देशक राजा बनर्जी का कहना है कि उनकी फिल्म तथ्य और कल्पना का मिश्रण है, इसलिए उन्होंने अपनी नायिका को रिंकी नाम दिया है. श्री बनर्जी ने बताया कि फिल्म में पिंकी प्रमाणिक की जिंदगी से जुड़ी कई समानताएं हैं. एथलीट दौड़ को ही अपनी जिंदगी मानती है. रिंकी के लिए भी ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि मैंने अखबार से खबरें और टीवी साक्षात्कारों से सामग्री जुटाने के अलावा तथ्य जुटाने के लिए राज्य में एथलीट समुदाय और राज्य की ओलंपिक इकाई के कुछ पदाधिकारियों से भी बात की. 29 वर्षीय पिंकी प्रमाणिक पर उसकी लिव-इन पार्टनर ने बलात्कार का आरोप लगाया था. उसने आरोप लगाया था कि पिंकी प्रमाणिक महिला नहीं एक पुरुष है. इस मामले में पूर्व एथलीट को गिरफ्तार किया गया था और उसे लिंग निर्धारण सहित कई परीक्षण करवाने पड़े थे. पिछले साल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उसके खिलाफ लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया था. श्री बनर्जी, वरिष्ठ निर्देशक बासु चटर्जी को उनके ब्योमकेश बक्शी टीवी श्रृंखला में सहयोग कर चुके हैं. इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में सहयोगी रहे हैं. वैसे उनका कहना है कि उनकी फिल्म की तुलना किसी भी सूरत में खिलाडि़यों की जीवनी पर बनी भाग मिल्खा भाग या मैरी कॉम से नहीं की जा सकती है.