जगदल में व्यवसायी की पीट कर हत्या
आरोपी के घर में तोड़फोड़ के बाद लगायी आगव्यावसायिक रंजिश के कारण हत्या की आशंकाघटना के बाद से तीनों आरोपी फरारकोलकाता. जगदल में एक ठेका व्यवसायी को पीट कर मारने से नाराज लोगों ने गुरुवार तड़के एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. मृत व्यवसायी का नाम बसुदेव मंडल (38) बताया गया […]
आरोपी के घर में तोड़फोड़ के बाद लगायी आगव्यावसायिक रंजिश के कारण हत्या की आशंकाघटना के बाद से तीनों आरोपी फरारकोलकाता. जगदल में एक ठेका व्यवसायी को पीट कर मारने से नाराज लोगों ने गुरुवार तड़के एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. मृत व्यवसायी का नाम बसुदेव मंडल (38) बताया गया है. यह घटना बुधवार रात जगदल थाना के अवंतीपुर इलाके में हुई. पुलिस ने व्यावसायिक रंजिश और रुपये के लेन-देन की वजह से उसकी हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात पड़ोस में रहनेवाले गोविंद, दिवाकर और बोल्टू नाम के तीन युवक वासुदेव के घर पर आये. उन्होंने वासुदेव को घर से बाहर बुलाया. घर से बाहर निकलने पर तीनों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा. इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. तीनों घटना के बाद वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में क्षोभ फैल गया. गुरुवार तड़के नाराज स्थानीय लोगों नेआरोपी दिवाकर के मकान पर हमला कर दिया. उन्होंने तोड़फोड़ करने के बाद उसके मकान में आग लगा दी. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जगदल इलाके में एक के बाद अपराधिक घटना होने से स्थानीय लोगों में रोष है.