खड़दह में तृणमूल के दो गुटों में झड़प
कोलकाता. खड़दह में तृणमूल के दो गुटों में बुधवार रात झड़प होने से पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि खड़दह के चेयरमैन तापस पाल और तृणमूल पार्षद काजल सिन्हा के समर्थकों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. घटना में गोलीबारी होने की भी खबर है, हालांकि तृणमूल पार्षद […]
कोलकाता. खड़दह में तृणमूल के दो गुटों में बुधवार रात झड़प होने से पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि खड़दह के चेयरमैन तापस पाल और तृणमूल पार्षद काजल सिन्हा के समर्थकों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. घटना में गोलीबारी होने की भी खबर है, हालांकि तृणमूल पार्षद काजल सिन्हा ने गोली बारी की घटना से इनकार किया. उन्होंने चेयरमैन तापस पाल को लक्ष्य कर गोली चलाने की घटना को महज अफवाह बताया. तृणमूल की आपसी लड़ाई से अंचल के लोगों में आतंक है. बताया जाता है कि नगरपालिका चुनाव के पहले काजल सिन्हा के घर पर बमबाजी हुई थी. बोर्ड गठन के बाद नगरपालिका के चेयरमैन तापस पाल और काजल सिन्हा के समर्थकों के बीच हाल में कई बार झड़प की घटना हुई है. तृणमूल पार्षद काजल सिन्हा ने आरोप लगाया कि तापस पाल के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने बुधवार रात खड़दह स्टेशन के नजदीक काजल सिन्हा के पार्टी ऑफिस में घुस कर मारपीट की. घटना में दोनों दल के पांच समर्थक घायल हो गये. दूसरी ओर चेयरमैन तापस पाल ने बताया कि उन्हें मारने के लिए गोली चलायी गयी थी, लेकिन उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया. उन्होंने घटना की शिकायत तृणमूल के बड़े नेताओं से की है. दोनों ओर से घटना की शिकायत खड़दह थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.