चौथे दिन भी रहा बस और ऑटो की हड़ताल

हुगली. जिले में चौथे दिन भी बस और ऑटो चालकों का हड़ताल जारी रहा. ऑटो वालों ने चुचुड़ा से रिसड़ा बागखाल तक रैली निकाल कर टोटो परिसेवा का विरोध किया. दूसरी तरफ टोटो वालों ने श्रीरामपुर इएसआई अस्पताल से श्रीरामपुर एआरटीओ कार्यालय तक पहुंच कर प्रदर्शन किया. टोटो चालकांे पर हो रहे ऑटो चालकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:05 PM

हुगली. जिले में चौथे दिन भी बस और ऑटो चालकों का हड़ताल जारी रहा. ऑटो वालों ने चुचुड़ा से रिसड़ा बागखाल तक रैली निकाल कर टोटो परिसेवा का विरोध किया. दूसरी तरफ टोटो वालों ने श्रीरामपुर इएसआई अस्पताल से श्रीरामपुर एआरटीओ कार्यालय तक पहुंच कर प्रदर्शन किया. टोटो चालकांे पर हो रहे ऑटो चालकों के हमले को रोका जाये. पुलिस प्रशासन की ज्यादती को रोका जाये. कई मांगों को लेकर एआरटीओ को ज्ञापन सौंपना चाहा पर वे ज्ञापन लेने से इनकार करते हुए कहा की एक मात्र आरटीओ ही ज्ञापन ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version