बम विस्फोट में एक घायल
कल्याणी. नकासीपाड़ा थाना के शरतपल्ली में मिट्टी काटने का काम चल रहा था. तभी वहां बम विस्फोट हो गया. इस घटना में मिट्टी काटने वाला एक मजदूर घायल हो गया. पुलिस को शक है कि उस स्थान पर किसी ने बम गाड़ कर रखा था, जो कुदाल के चोट से फट गया. पुलिस मामले की […]
कल्याणी. नकासीपाड़ा थाना के शरतपल्ली में मिट्टी काटने का काम चल रहा था. तभी वहां बम विस्फोट हो गया. इस घटना में मिट्टी काटने वाला एक मजदूर घायल हो गया. पुलिस को शक है कि उस स्थान पर किसी ने बम गाड़ कर रखा था, जो कुदाल के चोट से फट गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.विधायक घायलकल्याणी. बुधवार की रात लगभग ग्यारह बजे 34 नंबर की राष्ट्रीय मार्ग पर नकासीपाड़ा के विधायक कल्लोल खान की गाड़ी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. विधायक को हल्की चोट आयी है.