(पेज-2) गंदगी से फैल रही बीमारी से छुटकारा पाने की कोशिश
कोलकाता. गंदगी से फैल रही बीमारी से छुटकारा पाने की कोशिश में अब निगम लग गया है. इसके पहले ठंड के दिनों में स्वाइन फ्लू ने निगम की चिंता बढ़ा दी थी. अब गर्मी में विभिन्न जगहों मेें कचरा जमने के कारण विभिन्न तरह की बुखारों से मरीज ग्रस्त हो रहे है. चिकित्सा के अभाव […]
कोलकाता. गंदगी से फैल रही बीमारी से छुटकारा पाने की कोशिश में अब निगम लग गया है. इसके पहले ठंड के दिनों में स्वाइन फ्लू ने निगम की चिंता बढ़ा दी थी. अब गर्मी में विभिन्न जगहों मेें कचरा जमने के कारण विभिन्न तरह की बुखारों से मरीज ग्रस्त हो रहे है. चिकित्सा के अभाव में इनमें से कुछ मरीजों की मौत भी हो रही है, जबकि कुछ स्वस्थ होकर घर लौट रहे है. बारिश के पहले निगम अब इस तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता, जिससे इस तरह की समस्या दोबारा ना हो सके. राज्य भर में नये तरह के बुखार व इससे ग्रस्त होने वाले मरीजों पर एक नजर…बीमारीग्रस्त मरीजों की संख्यामौत के आंकड़ेदेश / राज्यदेश / राज्यजापानी इंसेफलाइटिस89 / 236/4ऑकीडॉट इंसेफलाइटिस सिंड्रम1059/417113/60साधारण मलेरिया1,86,187/300100/00मैलीगेंट मलेरिया1,27,117/81742/11डेंगू3061/1568/0चिकनगुनियां 2167/13700/00