जीएम ने किया वील लेथ मशीन का उदघाटन
फोटो पेज चार पर कोलकाता. मेट्रो के महाप्रबंधक राधेश्यान ने गुरुवार को मेट्रो वर्कशाप नोवापाड़ा में हाई टेक सीएनसी फ्लोर पीट टाइप वील लेथ मशीन का उदघाटन किया. इस मशीन की कीमत 5.9 करोड़ है. मेट्रो रेल यात्रियों को सुगम यात्रा मुहैया करने के दिशा में मेट्रो अधिकारी इसे अहम मान रहे हैं. अधिकारियों का […]
फोटो पेज चार पर कोलकाता. मेट्रो के महाप्रबंधक राधेश्यान ने गुरुवार को मेट्रो वर्कशाप नोवापाड़ा में हाई टेक सीएनसी फ्लोर पीट टाइप वील लेथ मशीन का उदघाटन किया. इस मशीन की कीमत 5.9 करोड़ है. मेट्रो रेल यात्रियों को सुगम यात्रा मुहैया करने के दिशा में मेट्रो अधिकारी इसे अहम मान रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे जल्द और बेहतर गुणवत्ता वाले चक्के कम समय में बन पायेंगे. इस हाइटेक मशीन के रख-रखाव में भी काफी कम खर्च करना पड़ता है. रेलवे उपभोक्ता पखवाड़ा के समापन दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा सेंट्रल स्टेशन को चार वील चेयर दान किया गया. इससे विकलांग यात्रियों को मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने में आसानी होगी. इस दौरान रोटरी क्लब की तरफ से झूलन बसु, सयाक गुप्ता और मेट्रो तरफ से उप मुख्य परिचालन(वाणिज्य) अधिकारी ए के मित्रा मौजूद रहे.