बारिश व तूफान के बाद ट्रेन सेवा बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता. गुरुवार की शाम भारी बारिश व तूफान के बाद हावड़ा और सियालदह मंडलों में कुछ-कुछ स्थानों पर पेड़ व ओवर हेड चार टूटने से रेल सेवा बाधित हो गयी. हावड़ा से बर्दवान तक के रास्ते में कुछ स्थानों पर पेड़ की टहनियां टूट कर पटरी पर गिर गयीं. सियालदह मंडल में दक्षिण सेक्शन सियालदह-बारुईपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 11:05 PM

कोलकाता. गुरुवार की शाम भारी बारिश व तूफान के बाद हावड़ा और सियालदह मंडलों में कुछ-कुछ स्थानों पर पेड़ व ओवर हेड चार टूटने से रेल सेवा बाधित हो गयी. हावड़ा से बर्दवान तक के रास्ते में कुछ स्थानों पर पेड़ की टहनियां टूट कर पटरी पर गिर गयीं. सियालदह मंडल में दक्षिण सेक्शन सियालदह-बारुईपुर, सियालदह-बजबज और नैहाटी-रानाघाट सेक्शनों में रेल सेवा में प्रभावित रही. इस दौरान सियालदह-बारुईपुर सेक्शन के मल्लिकपुर स्टेशन के पास पेड़ की टहनियां रेलवे ट्रैक पर गिर गयी, जिससे शाम 5.50 बजे से लेकर 6.10 बजे तक इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसके साथ माझेरहाट, कल्याणी और बजबज स्टेशन पर भी एक ही स्थिति रही. कार्यालय से घर वापसी का वक्त होने के कारण यात्रियों की भीड़ विभिन्न स्टेशनों पर रही. रेल परिचालन बाधित होने से यात्रियों के गुस्सा का सामना रेल अधिकारियों को करना पड़ा.