आसमान से बरसी राहत
कोलकाता/हावड़ा. लगभग एक महीने से बेतहाशा गरमी की तपिश ङोल रहे शहरवासियों को आखिरकार गुरुवार शाम को राहत मिला. भले ही बारिश मन-मुताबिक नहीं हुई हो, लेकिन बेशक लोगों को गरमी से राहत मिली. शाम के तकरीबन पांच बजे आसमान में बदरा देखते हुए लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बारिश के पहले हुए […]
कोलकाता/हावड़ा. लगभग एक महीने से बेतहाशा गरमी की तपिश ङोल रहे शहरवासियों को आखिरकार गुरुवार शाम को राहत मिला. भले ही बारिश मन-मुताबिक नहीं हुई हो, लेकिन बेशक लोगों को गरमी से राहत मिली. शाम के तकरीबन पांच बजे आसमान में बदरा देखते हुए लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बारिश के पहले हुए तेज हवाओं का भी शहरवासियों ने जम कर लुत्फ उठाया. हवा के थमते ही बारिश शुरू हुई. आधे घंटे की इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता के अलावा हावड़ा, उलबेड़िया, उत्तर-24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हुगली के विभिन्न प्रांतों में भी बारिश होने की खबर है. बारिश का मजा कार्यालय से घर जाने वाले लोगों को अधिक मिला. हवा और बारिश का भरपूर आनंद लेने के लिए कई लोग बस से उतर गये व बारिश में भींग कर जाते दिखे. बारिश आने की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी बारिश की बूंदों में भींगते रहे. दूसरी ओर तेज हवा व बारिश के कारण पूर्व रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा. खबर लिखे जाने तक दोनों जोन में ट्रेन सेवा पूरी तरह सामान्य रहा.
हुगली में आज शाम आई तूफान और बारिश से जान माल की क्षति की फिलहाल खबर नहीं है, पर कई जगह पर बिजली पोल और पेड़ गिर गये.