नर्सिग होम के बाहर की दीवार में बिजली का झटका, अस्पताल में तोड़फोड़

कोलकाता. नर्सिगहोम की दीवार के बाहर लगे तार में बिजली का झटका लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसे लेकर आसपास के मरीजों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा मचाया और उसमें काफी ज्यादा तोड़फोड़ की. घटना बेहला इलाके के जेम्स लांग नर्सिगहोम में बुधवार देर रात की है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:48 AM
कोलकाता. नर्सिगहोम की दीवार के बाहर लगे तार में बिजली का झटका लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसे लेकर आसपास के मरीजों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा मचाया और उसमें काफी ज्यादा तोड़फोड़ की. घटना बेहला इलाके के जेम्स लांग नर्सिगहोम में बुधवार देर रात की है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नर्सिगहोम के मालिक निर्मल कुमार दास और तपन कुमार दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि समर मान्ना (46) नामक एक युवक नर्सिग होम के बाहर खाली जगह पर सोता था.
बुधवार को पास के एक तार में शर्ट फंस जाने के कारण उसे छुड़ाने के दौरान वह उस तार में लगे बिजली के स्पर्श में आ गया और उसे काफी जोर का झटका लगा. इसके कारण वह वहीं अचेत हो गया. उस अस्पताल में ले जाने पर उसे भर्ती लेने से मना कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने वहां हंगामा मचा कर काफी तोड़फोड़ की और दूसरे अस्पताल में उसे भर्ती कराया. जांच में बेहला थाने की पुलिस को पता चला कि वे सिलिंडर चोरी से बचने के लिए तार के घेरे में रात को बिजली देकर रखते थे.
अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज
वहीं इस घटना में दोनों अस्पताल के मालिक ने भी अस्पताल में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने इस म्2ामले में भी जांच शुरू कर दी है. मालिक का आरोप है कि लोगों ने बातचीत करने की बजाय साजिश के तहत अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version