पेट्रोल पंप के सस्पेंडेड कर्मचारी ने लगा ली फांसी
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में एक पेट्रोल पंप के सस्पेंडेड कर्मचारी ने फांसी लगा ली. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत कर्मचारी का नाम शंभु रज्जाक उर्फ शंभु चौधरी है. वह मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खाटी गांव का रहने वाला था. […]
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में एक पेट्रोल पंप के सस्पेंडेड कर्मचारी ने फांसी लगा ली. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत कर्मचारी का नाम शंभु रज्जाक उर्फ शंभु चौधरी है. वह मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खाटी गांव का रहने वाला था.
दक्षिण कोलकाता के मर्लिन पार्क में स्थित सर्वेट मेस के सेकेंड फ्लोर में वह रहता था. गरियाहाट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में गत 20 वर्ष से वह काम कर रहा था. घटना की खबर गरियाहाट थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में उसके साथ काम करने वाले पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि हाल ही में तेल चोरी करने के आरोप में 18 मई को शंभु को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद से वह काफी तनाव में था और घर में अकेला चिंता में रहता था. वह ऐसा कदम उठा लेगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पुलिस ने उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी है.