खड़गपुर में दिनदहाड़े दो लाख की छिनताई

खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत मालिंदा इलाके में स्थित एक बैंक के सामने ही दिनदहाड़े दो लाख रुपये की छिनताई की घटना को दो अज्ञात बाइक सवारों ने अंजाम दिया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छिनताई की घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे घटी. झाड़ग्राम स्थित एक फैक्टरी का कर्मचारी सौमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 PM

खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत मालिंदा इलाके में स्थित एक बैंक के सामने ही दिनदहाड़े दो लाख रुपये की छिनताई की घटना को दो अज्ञात बाइक सवारों ने अंजाम दिया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छिनताई की घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे घटी. झाड़ग्राम स्थित एक फैक्टरी का कर्मचारी सौमिक पोडि़या मालिंदा स्थित एक बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर बैंक से बाहर आया और अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही आगे बढ़ा, तभी उसके सामने एक बाइक पर दो अज्ञात युवक आ धमके और रिवाल्वर तान कर नोटों से भरा बैग उनके हवाले करने को कहा. पलभर में दोनों अज्ञात युवक नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.खंबा से टकरा कर बाइक सवार की मौतखड़गपुर. खड़गनुर नगर थाना अंतर्गत पुरातन बाजार इलाके में सड़क किनारे स्थित बिजली के खंबे से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक का नाम कानू बारिक (30) है. मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक तेज होने के कारण कानू बारिक का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल खंबे से टकरा गयी. कानू को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.गरमी से मौतखड़गपुर. खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत सालुवा इलाके में गरमी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम तुरा बहादुर राई (50) है. बताया जाता है कि अत्यधिक गरमी सहन नहीं कर पाने से उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version