हर जिले में बनेगा हेलीपैड
कोलकाता. राज्य सरकार ने यहां हेलीकॉप्टर सेवा को और लोकप्रिय बनाने के लिए बंगाल के सभी जिलों में हेलीपैड बनाने का फैसला किया है. राज्य सरकार यहां के सभी जिलों में कम से कम एक हेलीपैड बनायेगी, जबकि कई जिलों में एक से अधिक भी हेलीपैड बनाये जायेंगे. इससे राज्य में एक जिले से दूसरे […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने यहां हेलीकॉप्टर सेवा को और लोकप्रिय बनाने के लिए बंगाल के सभी जिलों में हेलीपैड बनाने का फैसला किया है. राज्य सरकार यहां के सभी जिलों में कम से कम एक हेलीपैड बनायेगी, जबकि कई जिलों में एक से अधिक भी हेलीपैड बनाये जायेंगे. इससे राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने में काफी कम समय लगेगा. इसके साथ ही अन्य जिलों से गंभीर अवस्था में भी मरीजों को जल्द कोलकाता लाया जा सकेगा. बताया जाता है कि इन स्थानों पर हेलीपैड बनाने के साथ ही रेस्ट रूम का निर्माण भी किया जायेगा. इन स्थानों पर प्रदान की जानेवाली सभी सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की जायेग. इसकी जांच की अवधि एक महीने की होगी. कोलकाता से उत्तर बंगाल की दूरी को कम करने के लिए राज्य सरकार ने यहां तीन हेलीपैड बनाने का फैसला किया है. जिन स्थानों पर बनेंगे हेलीपैडअलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर मौजा, जयगांव में तोरसा टी गार्डेन, वीरपाड़ा दिमदिम टी गार्डेनबांकुड़ा : बांकुड़ा स्टेडियमवीरभूम : रामपुरहाट कौरो मौजाकूचबिहार : कूचबिहार एयरपोर्टदक्षिण दिनाजपुर : बालुरघाट एयरपोर्टहुगली : आरामबाग पलासी मैदान, चुंचुड़ा बॉक्सिंग क्लब ग्राउंडहावड़ा : डुमुरजोला स्टेडियमजलपाइगुड़ी : जलपाइगुड़ी कहरिया मौजा, चालसा मंगलबाड़ी मौजामालदा : मालदा एयरपोर्टमुर्शिदाबाद : बहरमपुर स्टेडियमउत्तर 24 परगना : बनगांव चांदपाड़ा मौजा, बसीरहाट पटिलाचंद्र डीपी स्कूल ग्राउंडदक्षिण 24 परगना : जयनगर जलबेरिया मौजापश्चिम मेदिनीपुर : मेदिनीपुर पुलिस लाइन ग्राउंड व झाड़ग्राम राज कॉलेज ग्राउंडपुरुलिया : पुरुलिया परित्यक्ष एयरोड्रोमपूर्व मेदिनीपुर : दीघा जापीनापी मौजा