पुलिस का न्यूट्रल होना जरूरी : तथागत

कोलकाता. किसी भी राज्य का विकास वहां की कानून-व्यवस्था पर निर्भर करता है. कानून-व्यवस्था बेहतर होने पर उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ता है और वह निवेश करने के लिए इच्छुक होते हैं. बंगाल में कानून-व्यवस्था एक महत्वपूर्ण समस्या है. ये बातें शुक्रवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:05 PM

कोलकाता. किसी भी राज्य का विकास वहां की कानून-व्यवस्था पर निर्भर करता है. कानून-व्यवस्था बेहतर होने पर उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ता है और वह निवेश करने के लिए इच्छुक होते हैं. बंगाल में कानून-व्यवस्था एक महत्वपूर्ण समस्या है. ये बातें शुक्रवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को न्यूट्रल होकर कार्य करना चाहिए. पुलिस अगर न्यूट्रल होकर कार्य नहीं करेगी, तो ऐसी परिस्थिति में राज्य का विकास कतई संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या गरीबी है और वर्तमान केंद्र सरकार इस समस्या को ही दूर करने में जुटी हुई है. देश की गरीब जनता तक सभी सरकारी सुविधाओं को पहुंचाना भी केंद्र सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम है राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना. जिस राज्य में आधारभूत का सही प्रकार से विकास हुआ है, वहां पर निवेशकों की संख्या भी बढ़ी है. कोलकाता शहर की त्रिपुरा के अगरतल्ला के साथ तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर की अपेक्षा अगरतल्ला काफी स्वच्छ है और इस शहर को प्लान के अनुसार बनाया गया है, जबकि कोलकाता में चारों ओर गंदगी का आलम है और यहां कुछ भी प्लान के अनुसार नहीं है. इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष अरुण कुमार सराफ ने राज्यपाल तथागत राय का स्वागत किया और अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version