महिला का हाथ-पैर बंधा हुआ शव मिला
कोलकाता. मिनाखा थाना के मालंचो इलाके में शुक्रवार शाम एक तालाब के किनारे से एक महिला का हाथ-पैर बंधा शव मिलने से तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने शव बरामद किया. मृतका का नाम असमा बीबी (35) बताया गया है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके पति इस्माइल मोल्ला को […]
कोलकाता. मिनाखा थाना के मालंचो इलाके में शुक्रवार शाम एक तालाब के किनारे से एक महिला का हाथ-पैर बंधा शव मिलने से तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने शव बरामद किया. मृतका का नाम असमा बीबी (35) बताया गया है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके पति इस्माइल मोल्ला को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि उसका पति एक ईंट भट्ठे में काम करता है. पत्नी भी पहले ईंट भट्ठे में काम करती थी. इस दौरान ईंट भट्ठा में काम करनेवाले एक कर्मचारी के साथ उसकी घनिष्ठता हो गयी. इसका पता चलने पर पति ने उसे ईंट भट्ठे में आने से मना कर दिया. इसके बावजूद पत्नी प्राय: ईंट भट्ठे में चली आती थी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच प्राय: विवाद होता रहता था. शुक्रवार शाम से असमा अपने घर से लापता थी. शाम साढ़े छह बजे उसका शव तालाब के किनारे हाथ-पैर बंधा हुआ मिला. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
