पार्ट टाइम शिक्षकों को लेकर बनेगी नयी पद्धति

-एसयूसीआइ विधायक तरुण नस्कर ने जतायी आपत्तिकोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संकेत दिया है कि पार्ट टाइम शिक्षकों को लेकर नयी पद्धति बनायी जायेगी. सोमवार को पार्ट टाइम शिक्षकों के संगठन के प्रतिनिधियों ने विधानसभा स्थित मंत्री के कक्ष में उनसे मुलाकात की. श्री चटर्जी ने कहा कि अभिरूप सरकार आयोग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:05 PM

-एसयूसीआइ विधायक तरुण नस्कर ने जतायी आपत्तिकोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संकेत दिया है कि पार्ट टाइम शिक्षकों को लेकर नयी पद्धति बनायी जायेगी. सोमवार को पार्ट टाइम शिक्षकों के संगठन के प्रतिनिधियों ने विधानसभा स्थित मंत्री के कक्ष में उनसे मुलाकात की. श्री चटर्जी ने कहा कि अभिरूप सरकार आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान के 50 फीसदी शिक्षक यूजीसी के मापदंड के अनुसार शिक्षक की योग्यता नहीं रखते हैं. उन्होंने पार्ट टाइम शिक्षकों को हटाने की भी बात नहीं कही है. उन्होंनेे कहा है कि गुणवत्ता बढ़ानी होगी और पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में योग्यता को प्रधानता दी जायेगी. यदि योग्यता की कसौटी पर पार्टटाइम शिक्षक खरे उतरते हैं, तो उन्हें भी पूर्णकालिक शिक्षक नियुक्त किया जा सकता है. दूसरी ओर एसयूसीआइ के विधायक तरुण नस्कर ने कहा कि पार्टटाइम शिक्षकों के बारे में शिक्षा मंत्री का यह कहना कि उन लोगों के पास योग्यता नहीं है. इससे छात्रों में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है. आज से 15 से 20 साल पहले इन शिक्षकों की जब नियुक्ति की गयी थी. उस समय तो ये योग्यता के अनुरूप थे, तभी तो उन्हें नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पार्ट टाइम शिक्षकों से सही व्यवहार करे और उन्हें काम दे.

Next Article

Exit mobile version