बाबुल सुप्रियो ने सुषमा स्वराज का समर्थन किया
कोलकाता. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित रूप से ललित मोदी को वीजा दिये जाने में मदद किये जाने के मामले में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस मामले को अन्य नजरिये से भी देखा जा सकता है. संवादादाताओं के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दोष प्रमाणित […]
कोलकाता. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित रूप से ललित मोदी को वीजा दिये जाने में मदद किये जाने के मामले में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस मामले को अन्य नजरिये से भी देखा जा सकता है. संवादादाताओं के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दोष प्रमाणित नहीं होने तक हर व्यक्ति बेगुनाह है. ऐसे में ललित मोदी भी एक अन्य भारतीय की तरह है जिसे भारत सरकार ने मदद पहुंचायी. इस मुद्दे पर समूची सरकार सुषमा स्वराज के साथ खड़ी है. यह बात कहने वालों को जरूर जवाब मिल गया होगा कि सुषमा स्वराज व प्रधानमंत्री के बीच संबंध सही नहीं. इस मामले में समूची सरकार श्रीमती स्वराज के साथ है. श्रीमती स्वराज ने यह सब-कुछ मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया. उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज ने ललित मोदी को वीजा दिलाने में उस वक्त मदद की थी जब गत वर्ष जुलाई महीने में वह कैंसर पीडि़त अपनी पत्नी के इलाज के लिए पुर्तगाल गये थे.