सौगत राय के बयान से तृणमूल ने खुद को अलग किया
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के सांसद सौगत राय के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को यह मानने के लिए कहा था कि ललित मोदी को वीजा दिलाने में मदद करने पर वह अपनी गलती मानें. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के सांसद सौगत राय के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को यह मानने के लिए कहा था कि ललित मोदी को वीजा दिलाने में मदद करने पर वह अपनी गलती मानें. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उनके साथी प्रोफेसर सौगत राय ने सुषमा स्वराज मुद्दे पर बयान दिया है. यह उनकी निजी राय है, यह पार्टी का नजरिया नहीं है. वह प्रवक्ता नहीं हैं. श्री राय ने कहा था कि सुषमा स्वराज को यह स्वीकार करना चाहिए कि बतौर मंत्री उन्होंने गलत किया है. उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था. हालांकि पार्टी ने सौगत राय के बयान से खुद को अलग कर दिया है, लेकिन तृणमूल ने सुषमा स्वराज मामले में अपने नजरिये को स्पष्ट करने या कोई बयान देने से भी इनकार किया है.