आलू व लोहा घोटाले में पूर्व मंत्री और विधायक से होगी पूछताछ
कोलकाता. राज्य के खाद्य व वितरण मामलों के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि पूर्व वाममोरचा सरकार के समय हुए आलू व लोहा घोटाले में पूर्व मंत्री और विधायक से सीआइडी पूछताछ करेगी. सोमवार को खाद्य व वितरण विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब देते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि पूर्व वाममोरचा […]
कोलकाता. राज्य के खाद्य व वितरण मामलों के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि पूर्व वाममोरचा सरकार के समय हुए आलू व लोहा घोटाले में पूर्व मंत्री और विधायक से सीआइडी पूछताछ करेगी. सोमवार को खाद्य व वितरण विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब देते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि पूर्व वाममोरचा सरकार के समय चीन में ओलिंपिक में लोहा भेजने को लेकर 380 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. इस मामले की सीआइडी जांच चल रही है. इस मामले को लेकर पहले गिरफ्तारी भी हुई थी. इस मामले में पूर्व मंत्री नरेन दे से सीआइडी पूछताछ करेगी और जो दोषी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह से आलू को लेकर पूर्व सरकार के समय घोटाला हुआ था. इस मामले में 74 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. सहकारिता बैंक से ऋण लिया गया था. अब यह राशि बढ़ कर 100 करोड़ हो गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीआइडी जांच चल रही है. इस जांच में पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता व वर्तमान विधायक व पूर्व खाद्य मंत्री परेश अधिकारी से पूछताछ होनी चाहिए.