हादसे में युवक की मौत
कोलकाता : केबिन मैन की लापरवाही की वजह से सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम महेश माझी (36) है. बताया जाता है कि वह सोमवार तड़के पांच बजे बैरकपुर 12 नंबर रेल गेट से रेल लाइन पकड़ कर टीटागढ़ जा रहा था, तभी एक ट्रेन ने पीछे से आकर उसे […]
कोलकाता : केबिन मैन की लापरवाही की वजह से सोमवार को एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम महेश माझी (36) है. बताया जाता है कि वह सोमवार तड़के पांच बजे बैरकपुर 12 नंबर रेल गेट से रेल लाइन पकड़ कर टीटागढ़ जा रहा था, तभी एक ट्रेन ने पीछे से आकर उसे धक्का मार दिया. कुछ देर तक वह घायल अवस्था में रेल लाइन पर पड़ा रहा. आरोप है कि केबिन मैन उसे खींच कर अमानवीय तरीके से जंगल में फेंक दिया. घटना की खबर स्थानीय लोगों को मिलने पर उन्होंने विरोध प्रर्दशन किया. इसके बाद आरपीएफ आकर उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया,जहां से उसे आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. शाम को आरजीकर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.