कई परियोजनों की घोषणा की शुभेंदू ने

(फोटो) हल्दिया. जिला कृषि कार्यालय व महिषादल पंचायत समिति के प्रयास से प्राकृतिक आपदा से पीडि़त कृषकों को सोमवार को मुआवजा दिया गया. मुआवजा देने के अलावा कृषकों को पावर टिलर सहित विभिन्न कृषि उपकरण भी मौके पर दिये गये. महिषादल के राजबाड़ी के छोलाबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शुभेंदू अधिकारी, राज्य के कृषि निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:05 PM

(फोटो) हल्दिया. जिला कृषि कार्यालय व महिषादल पंचायत समिति के प्रयास से प्राकृतिक आपदा से पीडि़त कृषकों को सोमवार को मुआवजा दिया गया. मुआवजा देने के अलावा कृषकों को पावर टिलर सहित विभिन्न कृषि उपकरण भी मौके पर दिये गये. महिषादल के राजबाड़ी के छोलाबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शुभेंदू अधिकारी, राज्य के कृषि निदेशक परितोष भट्टाचार्य, राज्य के कृषि सलाहकार प्रदीप मजुमदार, महिषादल पंचायत समिति की अध्यक्ष शिउली दास, अध्यक्ष तिलक चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे. श्री अधिकारी ने मौके पर कई परियोजनाओं की घोषणा की. महिषादल ब्लॉक में कुल तीन करोड़ 30 लाख रुपये का चेक कृषकों को दिया जायेगा. सोमवार से शुरू हुआ यह कार्य 19 जून तक चलेगा. श्री अधिकारी ने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में पूर्व मेदिनीपुर पहले स्थान पर है. अब कृषकों को सरकारी सहायता देने के मामले में भी नंबर वन हो गया है. ब्लॉक के विकास के लिए धन कोई बाधा नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version