कोलकाता विवि के छात्र हुए सम्मानित

पांच भाषाओं में कृष्ण चंद्र बेरी एवं सदीनामा उन्नयन सम्मानकोलकाता. सदीनामा एवं उन्नयन संस्था की ओर से कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में नेशनल लाइब्रेरी एवं राजाराम मोहन राय फाउंडेशन लाइब्रेरी के महानिदेशक डॉ अरुण कुमार चक्रवर्ती, पुलिस आइजी महेंद्र पुनिया, आयुध निर्माण बोर्ड के डीडीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:05 PM

पांच भाषाओं में कृष्ण चंद्र बेरी एवं सदीनामा उन्नयन सम्मानकोलकाता. सदीनामा एवं उन्नयन संस्था की ओर से कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में नेशनल लाइब्रेरी एवं राजाराम मोहन राय फाउंडेशन लाइब्रेरी के महानिदेशक डॉ अरुण कुमार चक्रवर्ती, पुलिस आइजी महेंद्र पुनिया, आयुध निर्माण बोर्ड के डीडीजी शैलेंद्र नाथ एवं उर्दू साहित्यकार बिसारत खान अकिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कमलेश जैन के स्वागत भाषण से हुई. कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में डॉ सत्या उपाध्याय, सीताराम अग्रवाल, समाजसेवी मणि प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. स्नातक पाठयक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बांग्ला में सर्वाणी भट्टाचार्य प्रथम, मौमिता मान्ना द्वितीय, विक्रम दास तृतीय, अंगरेजी में अरुणिमा पाल प्रथम, देवंत्री सेनगुप्ता द्वितीय, सायंतनी सेनगुप्ता तृतीय, संस्कृत में नवकुमार साव प्रथम, पृथ्वीसुता मंडल द्वितीय, अलिविया हाजरा तृतीय तथा हिंदी में राजा मेहता प्रथम, नेहा साव द्वितीय व राधा साव तृतीय को पुरस्कृत किया गया. वहीं स्नातकोत्तर एमए के लिए संस्कृत में पिंकी बेरा को प्रथम, तनिषा नस्कर को द्वितीय, रितुपर्णा मुखर्जी को तृतीय, अंग्रेजी में अमिताभ पाल को प्रथम, स्वपन बनर्जी को द्वितीय, आधारशिला चटर्जी को तृतीय, उर्दू में निलोफर परवीन को प्रथम, फलक नाज को द्वितीय, मो.अल्तमश खालिद को तृतीय तथा हिंदी में अर्चना सिंह एवं प्रीति सिंह को प्रथम, अनिल कुमार को द्वितीय, पुष्पा मल को तृतीय श्वेता रस्तोगी को चतुर्थ, प्रीतम सरकार को पंचम तथा राजू ठाकुर को छठा स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version