दमकल कर्मी से हुई पूछताछ, कहा दरवाजा तोड़कर शव निकाला था बाहर
-एक घंटे की लंबी पूछताछ में आत्महत्या को लेकर पुलिस हुई आस्वस्थ-अरविंद को क्यों जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा, इसका पता लगा रही पुलिसकोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के रॉबिनसन स्ट्रीट स्थित एक फ्लैट के अंदर से अरविंद दे (77) नामक व्यक्ति का शव जले हालत में बाथरूम से बरामद किया गया था. जांच […]
-एक घंटे की लंबी पूछताछ में आत्महत्या को लेकर पुलिस हुई आस्वस्थ-अरविंद को क्यों जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा, इसका पता लगा रही पुलिसकोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के रॉबिनसन स्ट्रीट स्थित एक फ्लैट के अंदर से अरविंद दे (77) नामक व्यक्ति का शव जले हालत में बाथरूम से बरामद किया गया था. जांच में पुलिस को आत्महत्या करने पर शक था. पुलिस का मानना था कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रुप देने की कोशिश की जा सकती है. अपने संदेह को स्पष्ट करने के लिए उस दमकलकर्मी से सोमवार को पुलिस ने पूछताछ की जो घटना के दिन आग बुझाने के लिए अरविंद के फ्लैट में बाथरूम के पास सबसे पहले पहुंचा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस दमकल कर्मी ने बताया कि घटना की खबर पाकर वह जब फ्लैट में घुसा तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके कारण अंदर आग पर काबू पाने के लिए उन्हें दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा. इसके बाद अंदर से अरविंद दे को पूरी तरह से जले हालत में बाहर निकाला गया. पूरा कमरा अंदर धुएं से भरा हुआ था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दमकल कर्मी से पूछताछ में सोमवार को यह यकीन हो गया कि अरविंद दे ने घटना के दिन पारिवारिक अशांति के कारण आत्महत्या ही की थी. लेकिन इसके पीछे का मूल कारण क्या था, इस बारे में पार्थ दे से पूछताछ करने की जरूरत है.