प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन 22 तक
कोलकाता. राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अगस्त में होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 15 से 22 जून तक निर्धारित की गयी है. सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले छात्र 24 से 1 जूलाई के बीच इंटरनेट के माध्यम […]
कोलकाता. राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अगस्त में होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 15 से 22 जून तक निर्धारित की गयी है. सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले छात्र 24 से 1 जूलाई के बीच इंटरनेट के माध्यम से अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उच्च माध्यमिक में 50 फीसदी तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य है. इसकी जानकारी आयोग के सचिव मानिक भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने पहले भी इसके लिए आवेदन किया है उन्हें दोबारा शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है. वे इंटरनेट पर आवेदन भरते समय अपने क्रमांक का उल्लेख कर इसकी जानकारी संलग्न कर सकते हैं.