11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर तुर्की आशाविंत

कोलकाता. नवंबर में तुर्की में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तुर्की काफी आशाविंत है और उसे इस दौरान भारत के साथ उच्च स्तर पर बातचीत होने की उम्मीद है. भारत में तुर्की के राजदूत बुराक अकापार ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री […]

कोलकाता. नवंबर में तुर्की में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तुर्की काफी आशाविंत है और उसे इस दौरान भारत के साथ उच्च स्तर पर बातचीत होने की उम्मीद है. भारत में तुर्की के राजदूत बुराक अकापार ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुर्की यात्रा को लेकर हम आशाविंत हैं और हम इसे उच्च स्तरीय वार्ता के एक अवसर के रुप में देख रहे हैं. तुर्की के राजदूत महानगर में अपनी पुस्तक पीपुल्स मिशन टू ऑटोमन एंपायर : एम.ए. अंसारी एंड द इंडियन मेडिकल मिशन 1912-1913 के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. तुर्की द्वारा भारत में निवेश के बारे में पूछे जाने पर श्री अकापार ने कहा कि हम नागरिक विमानन, आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र में निवेश का मन बना रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के मंत्री समझौते पर हस्ताक्षर कर दोनों देशों के सदियों पुराने रिश्तों को और आगे ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि तुर्की मोदी सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत भी संभावित अवसरों को देख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें