तुर्की में आमिर की फिल्म की शुटिंग को लेकर आशांवित हैं राजदूत

कोलकाता. भारत में तुर्की के राजदूत बराक अकापार ने उम्मीद जतायी है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग तुर्की में करेंगे. महानगर में अपनी किताब के विमोचन के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री अकापार ने कहा कि मंैने आमिर और उनकी पत्नी किरण राव से मुंबई में मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:05 PM

कोलकाता. भारत में तुर्की के राजदूत बराक अकापार ने उम्मीद जतायी है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग तुर्की में करेंगे. महानगर में अपनी किताब के विमोचन के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री अकापार ने कहा कि मंैने आमिर और उनकी पत्नी किरण राव से मुंबई में मुलाकात की है. हम लोगों ने तुर्की में कुश्ती के अवसर को लेकर बातचीत की जो हमारा राष्ट्रीय खेल है और जिसमें हम कुछ अच्छा कर सकते हैं. कुश्ती हमारा सदियों पुराना खेल है. आमिर के प्रशंसक तुर्की के राजदूत ने कहा कि उनकी अगली फिल्म कुश्ती पर आधारित है और उसकी शूटिंग के लिए तुर्की एक आदर्श स्थान हो सकता है और वह इस बात से सहमत हैं. मुझे लगता है कि आमिर विकल्प तलाश रहे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आमिर तुर्की में फिल्म की शूटिंग करेंगे. राजदूत ने आमिर और उनकी पत्नी को दंगल की शूटिंग के लिए तुर्की आने का न्योता दिया. गौरतलब है कि पिछले कुछ साल के दौरान रेस 2 , सलमान खान की एक था टाइगर, गेम, गुरु, अजब प्रेम की गजब कहानी इत्यादि हिंदी फिल्मों की शूटिंग तुर्की में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version