कांकीनाड़ा में बमबाजी का आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बमबाजी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम दाताल कालू बताया गया है. पुलिस ने मंगलवार तड़के उसे गिरफ्तार किया. कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बमबाजी की घटना के बारे में उससे पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10 […]
कोलकाता. कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बमबाजी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम दाताल कालू बताया गया है. पुलिस ने मंगलवार तड़के उसे गिरफ्तार किया. कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बमबाजी की घटना के बारे में उससे पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि सोमवार सुबह 10 बजे कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर दाताल कालू बैठा हुआ था, तभी विरोधी दल के अपराधी ने उस पर हमला किया. भागने के दौरान अपराधियों ने कालू पर गोली चलायी. कालू ने भी जवाब में बम फेंका.