पीएफ के प्रति श्रमिकों को सचेत करने का प्रयास

कोलकाता. प्रोविडेंट फंड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे पीएफ आपके द्वार अभियान के तहत सेंट जेवियर्स कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय, सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ जे फेलिक्स राज, वी विजय कुमार व राजीव भट्टाचार्य, सुदीप्त सेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

कोलकाता. प्रोविडेंट फंड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे पीएफ आपके द्वार अभियान के तहत सेंट जेवियर्स कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेण पांडेय, सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ जे फेलिक्स राज, वी विजय कुमार व राजीव भट्टाचार्य, सुदीप्त सेन इत्यादि मौजूद थे. इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि लोगों को अपने यूएएन के प्रति जगारूक होने की जरूरत है. यूएएन पीएफ की नयी योजना का हिस्सा है और इसे सभी जगह लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है. भविष्य में यूएएन को अनिवार्य कर दिया जायेगा और इसके बगैर किसी तरह के धन का ट्रांसफर अथवा दावा नहीं माना जायेगा.