10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर्शिलय बेंच नहीं होने के कारण लंबित हैं 1517 मामले

करीब 7342 करोड़ रुपये के मामलों की नहीं हो रही सुनवाईकोलकाता : देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हाइकोर्ट में वाणिज्यिक संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए कोई विशेष बेंच नहीं है, जिसकी वजह से पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय में हजारों मामले लंबित हैं, जिनकी सुनवाई नहीं हुई है. इसकी वजह से […]

करीब 7342 करोड़ रुपये के मामलों की नहीं हो रही सुनवाईकोलकाता : देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हाइकोर्ट में वाणिज्यिक संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए कोई विशेष बेंच नहीं है, जिसकी वजह से पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय में हजारों मामले लंबित हैं, जिनकी सुनवाई नहीं हुई है. इसकी वजह से सिर्फ इलाहाबाद बैंक के ही पूरे देश में 1517 मामले लंबित हैं और इसकी वजह से लगभग 7342 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. इसी प्रकार, सभी बैंकों को मिला कर अगर देखा जाये तो कमर्शियल बेंच नहीं होने पर लगभग एक लाख करोड़ से भी अधिक रुपये के मामले के लंबित हैं. विभिन्न डीआरटी के अंतर्गत लंबित मामलों का आंकड़ालंबित मामलों की अवधि संख्या राशिएक वर्ष के अंदर 554 1871.35 करोड़ रुपयेएक वर्ष से अधिक व दो से कम 476 2440.90 करोड़ रुपयेदो वर्ष से अधिक व पांच से कम 344 782.12 करोड़ रुपयेपांच वर्ष से अधिक 188 390.14 करोड़ रुपये कुल मामले 1562 5484.51 करोड़ रुपयेविभिन्न जिला कोर्ट के अंतर्गत लंबित मामलों का आंकड़ालंबित मामलों की अवधि संख्या राशिएक वर्ष के अंदर 415 33.82 करोड़ रुपयेएक वर्ष से अधिक व दो से कम 640 32.67 करोड़ रुपयेदो वर्ष से अधिक व पांच से कम 727 25.77 करोड़ रुपयेपांच वर्ष से अधिक 755 21.68 करोड़ रुपये कुल मामले 2537 113.94 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें