कोलकाता : लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संबंधित विवाद में बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुषमा को एक केंद्रीय मंत्री की हैसियत से उस व्यक्ति की मदद नहीं करनी चाहिए जो कानूनी परिणामों से बचने के लिए देश से बचकर निकल गया हो.
Advertisement
नरेन्द्र मोदी को सुषमा स्वराज मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए: सोमनाथ चटर्जी
कोलकाता : लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संबंधित विवाद में बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुषमा को एक केंद्रीय मंत्री की हैसियत से उस व्यक्ति की मदद नहीं करनी चाहिए जो कानूनी परिणामों से बचने के लिए देश से बचकर […]
चटर्जी ने कहा, मेरा व्यक्तिगत रुप से मानना है कि प्रधानमंत्री एवं सरकार के नेता होने के नाते प्रधानमंत्री को देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए.उन्हें एक बयान देकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों उनकी सरकार के एक मंत्री ने उस व्यक्ति की मदद की जो कानूनी परिणामों से बचने के लिए देश से बचकर निकल गया.
यह पूछे जाने पर कि क्या सुषमा को विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए, पूर्व माकपा नेता ने कहा, यह तय करने का काम सरकार, प्रधानमंत्री का है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन यह देखना वास्तव में शर्मनाक है कि एक विदेश मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति की वीजा दिलाने में कथित रुप से मदद की जिसके खिलाफ कई मामले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement