टीटागढ़ की क्रीसेंट जूट मिल बंद
कोलकाता. प्रबंधन ने मंगलवार को श्रमिक असंतोष का कारण बता कर टीटागढ़ क्रीसेंट जूट मिल में सस्पेंशन ऑफ वर्क्स का नोटिस जारी कर दिया. सुबह काम पर आये श्रमिक गेट पर नोटिस देख कर उत्तेजित हो उठे और मिल खोलने की मांग में विरोध प्रदर्शन किया. मिल बंद होने से करीब 300 श्रमिक बेकार हो […]
कोलकाता. प्रबंधन ने मंगलवार को श्रमिक असंतोष का कारण बता कर टीटागढ़ क्रीसेंट जूट मिल में सस्पेंशन ऑफ वर्क्स का नोटिस जारी कर दिया. सुबह काम पर आये श्रमिक गेट पर नोटिस देख कर उत्तेजित हो उठे और मिल खोलने की मांग में विरोध प्रदर्शन किया. मिल बंद होने से करीब 300 श्रमिक बेकार हो गये हैं. प्रबंधन का कहना है कि उत्पादन में कमी, कच्चे माल की कमी और श्रमिकों के काम में लापरवाही की वजह से मिल बंद करने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर श्रमिकों का कहना है कि कच्चे माल की समस्या थी, लेकिन प्रबंधन के अन्य आरोप गलत हैं. जून महीने में वेतन बढ़ाने की बात थी. वेतन बढ़ाना न पड़े, इसी समस्या को ध्यान में रख कर मिल को बंद किया गया है.