अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच
कोलकाता. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-नयी दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 12301 अप/12302 डाउन व 12305 अप/12306 डाउन तथा सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12313 अप/12314 डाउन में एक अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच को लगाने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यह अस्थायी तौर पर 30 […]
कोलकाता. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-नयी दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 12301 अप/12302 डाउन व 12305 अप/12306 डाउन तथा सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12313 अप/12314 डाउन में एक अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच को लगाने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यह अस्थायी तौर पर 30 जून तक लगा रहेगा. एक अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच को 12301/12302 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गया तथा 12305/12306 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया पटना में लगाया जायेगा. यह ट्रेन हावड़ा से 17 से 30 जून के बीच रवाना होगी और नयी दिल्ली से 18 जून से एक जुलाई तक रवाना होगी. अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच 12313/12314 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा. यह सियालदह से 17 से 30 जून के बीच रवाना होगी और नयी दिल्ली से 18 जून से एक जुलाई के बीच रवाना होगी.