राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं : माले
– एआइपीएफ के कार्यक्रम के समर्थन में प्रचारकोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, लेकिन राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन पर होनेवाले आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. यह आरोप भाकपा (माले) के वरीय नेता कार्तिक पाल ने मंगलवार को लगाया. उत्तर 24 परगना जिला के मध्यमग्राम में महिला से […]
– एआइपीएफ के कार्यक्रम के समर्थन में प्रचारकोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, लेकिन राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन पर होनेवाले आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. यह आरोप भाकपा (माले) के वरीय नेता कार्तिक पाल ने मंगलवार को लगाया. उत्तर 24 परगना जिला के मध्यमग्राम में महिला से सामूहिक दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के विरुद्ध आम लोगों को एकजुट होना होगा. पार्टी की ओर से ऐसी घटनाओं के विरुद्ध कई कार्यसूची तय की गयी है. यही वजह है कि ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआइपीएफ) द्वारा महानगर में 30 जून को प्रस्तावित विरोध रैली का समर्थन भाकपा (माले) भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रैली में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ ही भूमि अधिग्रहण अध्यादेश रद्द करने, किसानों को उनकी उपज की सटीक कीमत मुहैया कराने, श्रमिकों को उचित वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान करने व महिलाओं पर आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की मांग की जायेगी. विरोध रैली के समर्थन में भाकपा (माले) की ओर से राज्यभर में प्रचार अभियान भी शुरू किये जाने की भी बात सामने आयी है.