चिटफंड एजेंट की पिटाई
हावड़ा. चटर्जी हाट थाना अंतर्गत बक्सरा के जाना गेट के पास एक चिटफंड कंपनी के एजेंट को घर में घुस कर उसे पीटे जाने की खबर है. जख्मी एजेंट का नाम रवींद्र नाथ दास है. जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी बंद हो चुकी है व उसका मालिक जेल में है. सोमवार देर रात दो युवक […]
हावड़ा. चटर्जी हाट थाना अंतर्गत बक्सरा के जाना गेट के पास एक चिटफंड कंपनी के एजेंट को घर में घुस कर उसे पीटे जाने की खबर है. जख्मी एजेंट का नाम रवींद्र नाथ दास है. जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी बंद हो चुकी है व उसका मालिक जेल में है. सोमवार देर रात दो युवक बाइक से पहुंचे और एजेंट के घर में घुस कर मारपीट की व सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.