मालदा आम को खास बनाने की तैयारी

मालदा. मालदा के आम को विश्व प्रसिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष पहल करेंगी. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में आयोजित प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मालदा के आम किसानों को आम का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. बांग्लादेश व विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:21 AM
मालदा. मालदा के आम को विश्व प्रसिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष पहल करेंगी. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में आयोजित प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मालदा के आम किसानों को आम का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.

बांग्लादेश व विदेश में मालदा आम का निर्यात नहीं हो रहा है. इस सिलसिले में उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. विदेश में आम निर्यात करने का अख्तियार राज्य सरकार के पास नहीं है. केंद्र सरकार से मालदा के आम को विदेश के बाजारों में निर्यात करने की गुहार लगायी गयी है.

विदेश में मालदा के आमों के निर्यात नहीं होने के बारे में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मुख्य सचिव चंचल मोहन बछावत ने मुख्यमंत्री को सारी जानकारी मुहैया करायी. मुख्यमंत्री ने अफसरों को मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स व एक्सपोर्टरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहां पर क्या खामियां है इसकी जांच का भी निर्देश दिया. उन्होंने यह भी बताया कि अगर विदेश के बाजार में आम के निर्यात के लिए सरकार को सब्सिडी भी देनी पड़ी तो उसकी भी कोशिश की जायेगी. उल्लेखनीय है कि मालदा में आकर सोमवार को मुख्यमंत्री ने 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते चार सालों में मालदा समेत पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में उन्होंने 94 बैठकें की. उन्होंने कहा कि कहां पर क्या काम हुए, कहां किस तरह का काम हो रहा है, इस बारे में हम खुद जाकर जानकारी लेते हैं. कोलकाता में बैठ कर काम करनेवालों में से हम नहीं है. मालदा जिले में अच्छा काम हो रहा है. खास कर मैन न्यूट्रिशन का अच्छा काम हुआ है. हमने 10 हजार मां व बच्चों को पोषणयुक्त खाना खिलाया है.

Next Article

Exit mobile version