भारत के पास भी होगा अपना जुरासिक वर्ल्ड

कोलकाता. सिनेमाघरों में धूम मचा रही हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में एक ऐसे पार्क की परिकल्पना की गयी है, जिसमें आप डायनासोर की दुनिया को नजदीक से देख सकते हैं और अब ऐसा परदे से बाहर हकीकत की दुनिया में संभव होने जा रहा है. महानगर स्थित साइंस सिटी जल्द ही अपने नये विज्ञान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

कोलकाता. सिनेमाघरों में धूम मचा रही हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में एक ऐसे पार्क की परिकल्पना की गयी है, जिसमें आप डायनासोर की दुनिया को नजदीक से देख सकते हैं और अब ऐसा परदे से बाहर हकीकत की दुनिया में संभव होने जा रहा है. महानगर स्थित साइंस सिटी जल्द ही अपने नये विज्ञान की खोज हॉल को खोलने जा रही है, जहां पर दर्शक डायनासोर के वास्तविक आकार के मॉडलों को बीच खुद को पायेंगे और धरती पर जुरासिक काल में रहनेवाले इन जानवरों की दुनिया की सैर का आनंद उठा सकेंगे. इस हॉल में थ्री डी तकनीक, वॉयस ओवर, विशेष प्रभाव के माध्यम से डायनासोर के मॉडलों को हूबहू रूप दिया गया है. यह जानवर धरती से लगभग साढ़े छह करोड़ साल पहले विलुप्त हो गये थे. साइंस सिटी के निदेशक अरिजित दत्ता चौधरी ने बताया कि हमने इस अनुभव को अंधेरी सैर नाम दिया है. हर वाहन नौ लोगों के एक समूह को लेकर यात्रा करेगा. जैसे-जैसे वाहन आगे बढ़ेगा आप डायनासोर को देख सकेंगे, पार्श्व में कहानी और आवाज को सुन सकेंगे. इसके बाद एक ध्वनि व प्रकाश शो भी इस सैर का हिस्सा होगा. इस सैर के दौरान इस विशालकाय जीव के 50-55 रोबोटिक मॉडल से आपका दीदार होगा, जो आपके सामने जुरासिक काल को जीवंत बना देंगे. जुरासिक काल की यह प्रदर्शनी साइंंस सिटी की एवेल्यूशन ऑफ लाइफ दीर्घा का हिस्सा होगी. श्री चौधरी ने बताया कि यह सैर 15-20 मिनट की होगी और इसे इस साल अक्तूबर के अंत तक दर्शकों के लिए शुरू किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version