बड़ाबाजार इंटक की मजदूर एकता रैली
कोलकाता. बड़ाबाजार जिला इंटक अध्यक्ष अनिल खरवार के नेतृत्व में बुधवार को मजदूर एकता रैली निकाली गयी. रेली बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. रैली में मेटल मार्केट के लगभग 300 मजदूरों ने भी भाग लिया. इस मौके पर श्री खरवार ने कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर कानूनी ढंग से अपने हितों के […]
कोलकाता. बड़ाबाजार जिला इंटक अध्यक्ष अनिल खरवार के नेतृत्व में बुधवार को मजदूर एकता रैली निकाली गयी. रेली बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. रैली में मेटल मार्केट के लगभग 300 मजदूरों ने भी भाग लिया. इस मौके पर श्री खरवार ने कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर कानूनी ढंग से अपने हितों के लिए आंदोलन करना होगा. मजदूर एकता रैली को डॉ देवेंद्र पांडेय व अनुज सिंह ने भी संबोधित किया. रैली को सफल बनाने में गौतम अग्रवाल, पन्ना लाल खरवार, हरि प्रकाश यादव, अजित श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, अभय खरवार, राजन मिश्रा आदि प्रमुख थे.