मेधावी छात्रों को सम्मान (फो पेज चार)
हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के 3 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद बापी मन्ना की ओर से बुधवार को वार्ड में मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. माध्यमिक में अच्छे नंबरों से पास छात्रों को मुख्य अतिथि हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने पुरस्कार स्वरूप बैग व पाठ्य सामग्री प्रदान की. इस […]
हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के 3 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद बापी मन्ना की ओर से बुधवार को वार्ड में मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. माध्यमिक में अच्छे नंबरों से पास छात्रों को मुख्य अतिथि हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने पुरस्कार स्वरूप बैग व पाठ्य सामग्री प्रदान की. इस अवसर पर छह छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गयी. मौके पर डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी, मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी, स्थानीय पार्षद बापी मन्ना व तृणमूल के अन्य नेता मौजूद थे.