बागुईहाटी में एक और बार सिंगर की मृत्यु

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के बागुईहाटी में एक और बार सिंगर की मृत्यु हो गयी. मंगलवार की रात बागुईहाटी स्थित एक आवासन से एक महिला का लटकता शव पाया गया. जानकारी के अनुसार, उस महिला के साथ दो अन्य लोग करीब तीन महीने से रह रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बागुईहाटी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:05 PM

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के बागुईहाटी में एक और बार सिंगर की मृत्यु हो गयी. मंगलवार की रात बागुईहाटी स्थित एक आवासन से एक महिला का लटकता शव पाया गया. जानकारी के अनुसार, उस महिला के साथ दो अन्य लोग करीब तीन महीने से रह रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बागुईहाटी थाना को दी. बागुईहाटी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानसिक तनाव के कारण महिला ने आत्महत्या की है. इस मामले में पुलिस उसके साथ रहनेवाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.