बहु को प्रताडि़त करने का आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के हिंगलगंज इलाके से बहु को प्रताडि़त करने के आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रवीन्द्र नाथ मंडल बताया गया है, जबकि सास, ननद और देवर घर से फरार हैं. पुलिस के अनुसार हिंगलगंज के राजबांधडांगा गांव की रहनेवाली महुआ मंडल का ससुराल […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के हिंगलगंज इलाके से बहु को प्रताडि़त करने के आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रवीन्द्र नाथ मंडल बताया गया है, जबकि सास, ननद और देवर घर से फरार हैं. पुलिस के अनुसार हिंगलगंज के राजबांधडांगा गांव की रहनेवाली महुआ मंडल का ससुराल बांकड़ा गांव में है. पांच वर्ष पहले इसी गांव के प्रदीप मंडल के साथ युवती की शादी हुई थी. उसके पति तामिलनाडु में एक प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं. युवती का आरोप है कि उसकी संतान नहीं होने की वजह से ही उसके सास-ससुर उसके साथ हमेशा मारपीट करते थे. उनके इस दुर्व्यवहार की वजह से तंग आकर उसने हिंगलगंज थाने में अपने ससुरालवालों के खिलाफ आरोप दायर किया.