आइएनटीटीयूसी ने कारखाना प्रबंधन सौंपी मांगों की सूची
हुगली. तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की ओर से कोननगर के पीएनसी कारखाना प्रबंधन को विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र दिया गया. इसमें बकाया डीए, वेतन वृद्धि, श्रमिक आवासों में बिजली एवं पानी मुहैया कराने से लेकर अन्य कई समस्याओं के संबंध में प्रबंधन को जानकारी दी गयी है. इस आशय की जानकारी […]
हुगली. तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की ओर से कोननगर के पीएनसी कारखाना प्रबंधन को विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र दिया गया. इसमें बकाया डीए, वेतन वृद्धि, श्रमिक आवासों में बिजली एवं पानी मुहैया कराने से लेकर अन्य कई समस्याओं के संबंध में प्रबंधन को जानकारी दी गयी है. इस आशय की जानकारी आइएनटीटीयूसी के नेता अन्यो चटर्जी तथा अशोक मुखर्जी ने दी.