जांच के लिए नमूने लेने के बाद घरवालों को सौंपे जायेंगे शव

कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के रॉबिनसन स्ट्रीट में फ्लैट के अंदर मिला अरविंद दे का जला हुआ शव और कमरे से मिले देबयानी का शव जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल में अब तक सुरक्षित रखे गये थे. अफवाह उड़ी थी कि उनके शव की दावेदारी करनेवाला कोई नहीं है. इस पर पुलिस का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 12:05 AM

कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके के रॉबिनसन स्ट्रीट में फ्लैट के अंदर मिला अरविंद दे का जला हुआ शव और कमरे से मिले देबयानी का शव जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल में अब तक सुरक्षित रखे गये थे. अफवाह उड़ी थी कि उनके शव की दावेदारी करनेवाला कोई नहीं है. इस पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने पार्थ के चाचा अरुण दे से बात की है. उन्होंने शव के अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेने की हामी भरी है. दोनों शव कुछ टेस्ट करने के बाद अरुण दे को सौंप दिये जायेंगे. इस बीच, पार्थ ने देबयानी के शव (कंकाल) की दावेदारी की, तो वह उसे सौंपा जा सकता है. फिलहाल जांच के लिए सैंपल लेने तक शव और कंकाल एसएसकेएम अस्पताल में ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version