ममता के रवैये पर उठे सवाल

कोलकाता. बात-बात पर नरेंद्र मोदी और भाजपा को कोसने वाली ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकारी मशीनरी 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है. स्वयं मुख्यमंत्री भी अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस व सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में शामिल होंगी. भाजपा के साथ उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

कोलकाता. बात-बात पर नरेंद्र मोदी और भाजपा को कोसने वाली ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकारी मशीनरी 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है. स्वयं मुख्यमंत्री भी अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस व सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में शामिल होंगी. भाजपा के साथ उनके इस मधुर होते रिश्ते से राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय सशंकित है. मुख्यमंत्री के बेहद करीबी टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नुरूर्रहमान बरकती मुख्यमंत्री के इस कदम से बेहद नाराज हैं. मौलाना बरकती का कहना है कि योगा और सूर्य नमस्कार पूरी तरह हिंदू धर्म का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version