पार्षदों के बैठने की जगह को लेकर बनी भ्रम की स्थिति, इधर-उधर घूमते रहे पार्षद
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के बाद गुरुवार को हुई पहली बैठक में शामिल हुए नवनिर्वाचित पार्षद जहां बेहद उत्साहित दिखे, वहीं सदन के अंदर बेहद भ्रमवाली स्थिति दिखी. पार्षदों के लिए बैठने की जगह तय नहीं होने के कारण वह सदन में इधर-उधर घूमते दिखायी दिये. जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं बैठ […]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के बाद गुरुवार को हुई पहली बैठक में शामिल हुए नवनिर्वाचित पार्षद जहां बेहद उत्साहित दिखे, वहीं सदन के अंदर बेहद भ्रमवाली स्थिति दिखी. पार्षदों के लिए बैठने की जगह तय नहीं होने के कारण वह सदन में इधर-उधर घूमते दिखायी दिये. जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं बैठ गये. एक समय तो भाजपा, कांग्रेस व वामोरचा के पार्षद एक ही जगह बैठे दिखायी दिये. तृणमूल के कई पार्षदों को भी विपक्ष के लिए आरक्षित जगह पर बैठे देखा गया. स्थिति को देखते हुए मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार व अथीन घोष हरकत में आये और उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की. अंत में मेयर शोभन चटर्जी को कहना पड़ा कि पहला मासिक अधिवेशन होने के कारण यह स्थिति हुए है. कौन पार्षद कहां बैठेंगे, यह तय करने की जिम्मेदारी देवाशीष कुमार व अथीन घोष को दी गयी है, वह सभी दलों से बात कर बैठने की जगह निर्धारित करेंगे.