वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हिस्सा लेंगे बीएसएफ के डीआइजी

कोलकाता. साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत एसएचक्यू बीएसएफ कृष्णानगर के डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड पुलिस गेम्स अमेरिका के फेयर फैक्स में 26 जून से पांच जुलाई में होगा. श्री राठौर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2002 से गोल्फ खेलना शुरू किया और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

कोलकाता. साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत एसएचक्यू बीएसएफ कृष्णानगर के डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड पुलिस गेम्स अमेरिका के फेयर फैक्स में 26 जून से पांच जुलाई में होगा. श्री राठौर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2002 से गोल्फ खेलना शुरू किया और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया. श्री राठौर ने 2005 में कनाडा के क्यूबेक सिटी में हुए टूर्नामेंट में रजत पदक जीता. 2009 में कनाडा के ब्रिटिश इंडिया में एक चैंपियनशिप में दो रजत पदक एवं अमेरिका के न्यूयार्क में दो स्वर्ण एवं आयरलैंड के बेलफास्ट में एक कांस्य पदक जीता. डीआजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने अक्तूबर 2014 में बेंगलुरू में हुए ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बेस्ट गोल्फर की ट्रॉफी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version