राहुल आइआइटी में बंगाल में टॉपर(फो 3)

हावड़ा. वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंट्रेंस परीक्षा में आठवां स्थान पाने वाले राहुल अग्रवाल इंडियन इंस्टीट््यूट ऑफ इंजीनियरिंग(आइआइटी) में भी बाजी मारी है. हावड़ा का राहुल राज्य में टॉपर हुआ है जबकि उसकी ओवर ऑल रैंक 72 है. नेट पर यह रिजल्ट देखने के बाद राहुल के घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राहुल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

हावड़ा. वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंट्रेंस परीक्षा में आठवां स्थान पाने वाले राहुल अग्रवाल इंडियन इंस्टीट््यूट ऑफ इंजीनियरिंग(आइआइटी) में भी बाजी मारी है. हावड़ा का राहुल राज्य में टॉपर हुआ है जबकि उसकी ओवर ऑल रैंक 72 है. नेट पर यह रिजल्ट देखने के बाद राहुल के घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राहुल ने बताया कि परिणाम इतना बेहतर होगा, इसका अंदाजा उसे नहीं था. हालांकि उसने बताया कि इंजीनियरिंग की तैयारी करने में उसने कोई कमी नहीं की थी. इस बेहतर रिजल्ट का श्रेय राहुल अपने शिक्षकों के अलावा माता-पिता, दादा-दादी सहित समस्त परिवार को दिया है. मां स्मिता अग्रवाल ने बताया कि बचपन से राहुल शांत स्वभाव का है. पढ़ाई में शुरू से अव्वल रहा है. 12 वीं की परीक्षा में उसे 96.7 प्रतिशत अंक मिले थे. दादा नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि पोते की इस रिजल्ट से वे काफी खुश हैं. पिता मनोज अग्रवाल ने कहा कि उसने कंप्यूटर साइंंस लेकर पढ़ने की इच्छा जतायी है. उसकी इच्छा में हम लोग हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version