महिला बीडीओ से छेड़ाछाड़
हावड़ा. उलबेडि़या एक नंबर ब्लॉक की बीडीओ मौली सान्याल के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ ने आरोपी साधन मंडल के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, उलबेडि़या- श्यामपुर के धुलाशिमला इलाके में सड़क किनारे दो पुराने पेड़ों को साधन मंडल ने काट गिराया था. इसकी खबर […]
हावड़ा. उलबेडि़या एक नंबर ब्लॉक की बीडीओ मौली सान्याल के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ ने आरोपी साधन मंडल के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, उलबेडि़या- श्यामपुर के धुलाशिमला इलाके में सड़क किनारे दो पुराने पेड़ों को साधन मंडल ने काट गिराया था. इसकी खबर मिलते ही बीडीओ मौली सान्याल मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल करने लगी. आरोप है कि इसी समय साधन व उसके दो साथियों ने बीडीओ के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की भी किया. बीडीओ ने शिकायत दर्ज करायी है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.