आडवाणी की आशंका जायज : विमान

कोलकाता. कथित तौर पर भाजपा के आला नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा देश में आपातकालीन स्थिति की आशंका जताये जाने के मुद्दे को राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान देश की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:05 PM

कोलकाता. कथित तौर पर भाजपा के आला नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा देश में आपातकालीन स्थिति की आशंका जताये जाने के मुद्दे को राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान देश की स्थिति को भलीभांति भांप गये हैं. वामपंथी शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि देश में ऐसी शक्तियों को बल मिल रहा है जो लोकतंत्र को कुचल सकती हैं. गुरुवार को वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुए श्री बसु ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. राज्य की विषम परिस्थिति को लेकर विगत 12 जून से पूरे राज्यभर में वामपंथियों की ओर से सभा, रैली व अन्य कार्यक्रम किये जा रहे हैं. यह कार्यक्रम 26 जून तक किया जाना था, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाकर छह जुलाई कर गयी है. उन्होंने कहा कि 25 जून को देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के करीब 40 साल पूरे होनेवाले हैं. ऐसे में 25 जून को वामपंथियों की ओर से पूरे राज्य में प्रदर्शन व सभा होगी. उन्होंने कहा कि हालत यह है कि कोलकाता नगर निगम में विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश चल रही है. वाम मोरचा के सत्ता में रहने के दौरान विपक्षी दलों को उचित दर्जा दिया गया था, लेकिन अभी ऐसा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version