चलती ट्रेन में छिनताई
कोलकाता. बशीरहाट से अपने ससुराल बारासात जा रहे स्कूल शिक्षक की पत्नी के गले से उच्चकों ने सोने की चेन छीन कर चलती ट्रेन से फरार हो गये. साबिर अली पियादा नामक उक्त शिक्षक ने इस संबंध में बारासत रेल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना सियालदह-हासनाबाद रेलखंड के भैवला स्टेशन के […]
कोलकाता. बशीरहाट से अपने ससुराल बारासात जा रहे स्कूल शिक्षक की पत्नी के गले से उच्चकों ने सोने की चेन छीन कर चलती ट्रेन से फरार हो गये. साबिर अली पियादा नामक उक्त शिक्षक ने इस संबंध में बारासत रेल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना सियालदह-हासनाबाद रेलखंड के भैवला स्टेशन के पास घटी.